Motihari: रामगढ़वा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुरला पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. 1482 मत पड़ा करीब 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं की संख्या को देखते हुए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर पांच बूथ बनाया गया था. मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया था. नगर परिषद रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, अंचलाधिकारी राजा कुमार, राजस्व पदाधिकारी किशोर राम, इंस्पेक्टर सुगौली अशोक कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर छौड़ादानो रंजय कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह, अपर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, एसआई कृष्णा जी राय, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार. आवास पर्यवेक्षक प्रवीण वत्सल सहित अन्य लोग विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1482 मत पड़ा है. जिसकी मतगणना प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित मतगणना केन्द्र पर किया जायेगा जिसका परिणाम आज ही देर रात तक घोषित कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें