Motihari: आधुनिक चिकित्सा प्रद्धति में योग की उपयोगिता पर चिकित्सकों ने दिया बल

शहर के सत्यानंद योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान मोतिहारी में समयोग कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 16, 2025 10:14 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.शहर के सत्यानंद योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान मोतिहारी में समयोग कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ धन्वंतरि पूजन से किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्व के डीन (जंतु विज्ञान) ने आधुनिक परिवेश में योग की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला और अत्यंत ओज पूर्ण उद्बोधन दिया. पटना से आये आयुर्वेद कालेज पटना, बेगूसराय एवं दरभंगा के पूर्व प्राचार्य डा. दिनेश्वर प्रसाद ने योग और आयुर्वेद की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला. डा. अतुल कुमार ने एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में योग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में योग की उपादेयता होनी चाहिए,यही समय की मांग है. होमियोपैथिक चिकित्सक डा. राजेश श्रीवास्तव ने भी होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति में योग को समावेश करने पर बल दिया. कहा कि इन्टीग्रेटेड पद्धति को योग से जोड़कर एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना की. एलर्जी विशेषज्ञ डा. विवेक कुमार ने संपूर्ण श्वसन प्रणाली को योग से जोड़ते हुए चिकित्सा में प्रयुक्त विविध संसाधन को अध्यात्म और योग से जोड़कर विस्तृत जानकारी दी. फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ अमरेश महर्षि ने फिजियोथैरेपी को योग से जोड़कर कहा कि इसमें जितने भी एक्सरसाइज कराए जाते हैं वो सभी कहीं ना कहीं से योग से ही जुड़े हुए हैं. वही दूसरे सत्र का आरंभ संस्थान के निदेशक डा. ब्रजेश्वर मिश्र ने योग में षट्कर्म के महत्व को समझाते हुए कहा कि षट्कर्मों में नेति,नौलि,धौति, बस्ति, कपालभांति और त्राटक का योग में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. निवेदिता झा ने योग से गृहणियों को जोड़ कर स्वास्थ्य लाभ कराने पर बल दिया. चिकित्सकों ने योग पर दिया बल कार्यक्रम में योग से जोड़कर विचार व्यक्त करते एआई असिस्टेंट डॉ. आलोक कुमार, आयुर्वेद और योग पर डॉ. नरेंद्र कुमार, उन्माद रोग में योग की भूमिका पर डॉ. अनिल कुमार सिंह, शल्यकर्म और योग पर डा. उत्तम कुमार, रज: कृच्छ्र रोग और योग पर डॉ. नेहा, योग और नाड़ियों के संयोग पर नीतू सिंह व अध्यात्म और योग का समन्वय पर सुधांशु भारद्वाज ने अपना- अपना विचार रखा. मौके पर रोटरी मोतिहारी लेक टाउन के देवप्रिय मुखर्जी, अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा, सीए अरुण कुमार, डा संजय कुमार सिंह सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं में डा. पंकज कुमार, डा. राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार, संजय कुमार, सतीश कुमार शर्मा, सलोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, मासूम परवीन, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version