Motihari: केसरिया. स्थानीय सम्राट अशोक भवन के सभागार में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की केसरिया प्रखंड समन्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें राजद, कांग्रेस, वीआईपी, माले समेत गठबंधन के अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी. महागठबंधन को मजबूत करने पर चर्चा हुई.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद राज्य परिषद सदस्य अवधेश राय ने कहा कि सभी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. ताकतवर होकर देश को तोड़ने वाली ताकतों को हराना है. कांग्रेस नेत्री और प्रो. सुमित्रा कुमारी यादव ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. कांग्रेस नेता सुजा खान गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की नीति व सिद्धांत को जन जन तक पहुंचने की जरूरत है. बैठक को राजद जिला महासचिव सुरेश सहनी, वीआईपी नेता विनोद बेदर्दी, माले नेता नवल सहनी, बंकिमचंद्र दत्त, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफसर खान ने भी संबोधित किया. संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के केसरिया संयोजक बदरुल हक ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें