Motihari: मोतिहारी.बरसात से पहले सभी पथों का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कराने का निर्देश शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी सुनील कुमार ने अधिकारियों को दिया है. समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यो का निष्पादन समय पर कराने का निर्देश दिया. कहा कि विभागीय समन्वय स्थापित कर विकास की गति को और तेज किया जाए. नदी तटबंधों को बरसात से पहले अतिक्रमण मुक्त कने का निर्देश दिया और कहा कि सभी पुल पुलियाें के अंदर की सफाई करा दी जाए ताकि पानी के बहाव में कहीं रुकावट पैदा नहीं हो. शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत रसोईयाें का मानदेय बढ़ाने पर विभाग में विचार किया जा रहा है और इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा. नल जल की योजनाओं, राजस्व विभाग के कार्य, बिजली बिल से संबंधित मामलों एवं राशन कार्ड निर्माण के लिए पंचायत वार शिविर का रोस्टर बनाने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को इसका लाभ मिल सके. इससे पूर्व डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार,योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भरपूर कोशिश की गयी है. पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला में चल रहे विकात्मक कार्यो से अवगत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें