Motihari: कल्याणपुर. बखरी पंचायत के राजापुर गांव के आत्मा राम के घर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात घर के सभी लोग अपने कमरे में सोए हुए थे. इसी बीच अज्ञात चोर घर के पीछे से बांस के सहारे छत पर चढ़कर घर के अन्दर प्रवेश कर गए. परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में सोये थे, चोरों ने उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद बचे हुए चार कमरों में रखा, अटैची, बक्सा व आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे लगभग आठ लाख के रुपए कीमती सोना-चांदी का गहना चुरा लिया. इसके अलावा लगभग 50 हजार का कीमती बर्तन, कपड़ा एवं नकदी रुपए चुरा लिया. सुबह जब घर के लोग जगे तो बाहर से दरवाजा बंद था. घर की औरतें चिल्लाई तो आत्मा राम जाकर बाहर से बंद दरवाजे को खोला, उसके बाद परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले. जब सभी कमरे को जाकर देखा गया तो कमरे में रखा बक्सा, आलमारी आदि का ताला टूटा हुआ था. सभी समान बिखरा हुआ था, जिसकी सूचना 112 की पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें