Motihari: समीक्षा बैठक से अनुपस्थित सीडीपीओ से स्पष्टीकरण

पोषण अभियान सिर्फ कागज में ही सिमटने से काम नहीं चलेगा, इसको धरातल पर उतार कर देश के भविष्य को सवारना होगा.

By HIMANSHU KUMAR | April 23, 2025 6:53 PM
Motihari: समीक्षा बैठक से अनुपस्थित सीडीपीओ से स्पष्टीकरण

Motihari: अरेराज. पोषण अभियान सिर्फ कागज में ही सिमटने से काम नहीं चलेगा, इसको धरातल पर उतार कर देश के भविष्य को सवारना होगा. बच्चों के विकास के लिए प्रथम एक हज़ार दिन महत्वपूर्ण होता है. एसडीओ अरुण कुमार ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में पोषण पखवाड़े की समीक्षा बैठक के दौरान आईसीडीएस,स्वास्थ्य सहित विभाग के पदाधिकारियो को सख्त निर्देश दिया गया. वहीं सूचना के बाद भी बैठक में अनुपस्थित अरेराज सीडीपीओ रीना सिंह से स्पष्टीकरण की मांग किया गया. वहीं बैठक में 8 से 22 अप्रैल तक चलने वाले सातवां पोषण पखवाड़ा के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराई जा रही समुदाय आधारित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गयी. वहीं सभी सीडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिया गया कि कागज में ही कार्य नहीं कर धरातल पर उतारे .कोई भी लापरवाही वर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एलएस ,स्वाथ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, जीविका आदि के अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version