Motihari: नागपंचमी के अवसर पर राजदंडी मंदिर में लगा मेला

शहर के भारतीय राजदूतावास परिसदन परिसर में स्थित राजदंडी हनुमान मंदिर में नागपंचमी को लेकर मेला का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 29, 2025 5:55 PM
an image

Motihari: रक्सौल. शहर के भारतीय राजदूतावास परिसदन परिसर में स्थित राजदंडी हनुमान मंदिर में नागपंचमी को लेकर मेला का आयोजन किया गया. वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत नागपंचमी के दिन हनुमान मंदिर में मेला आयोजित किया जाता है. इस दौरान मंगलवार की अहले सुबह से ही भक्तों के यहां पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था. सुबह से लेकर दोपहर तक महिलाएं यहां पूजा पाठ को लेकर पहुंचती रही. भीड़ के कारण दर्शन करने के लिए भक्तों को यहां घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. दिन भर पूजा पाठ के बाद शाम के समय अलग-अलग अखाड़ा के लोग गोल लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे और धाजा बदलकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की. हनुमान मंदिर में आयोजित मेला को लेकर प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आयी और मेले की व्यवस्था को संभालने में हरैया थाना के साथ-साथ जिला से आए अतिरिक्त पुलिस बल व एसएसबी के जवान मुस्तैद दिखे. मंदिर के पुजारी महंत अजय उपाध्याय ने बताया कि 10 हजार से अधिक लोग यहां मंगलवार को दर्शन के लिए पहुंचे है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. नागपंचमी मेला को लेकर रक्सौल कस्टम से लेकर मंदिर परिसर तक दर्जनों की संख्या में फुटकर दुकान लगे थे, जहां लोग अपने पसंद का समान खरीद रहे थे. वहीं इसके आसपास झूला भी लगाया गया था, जहां बच्चे मस्ती करते देखे गए. दूसरी तरफ महावीरी झंडा के जुलूस को लेकर प्रशासन काफी सजग दिखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version