Motihari: रक्सौल .गुरुवार को वीरगंज के आदर्शनगर में ग्रीन सिटी सामुदायिक पुलिस सेवा केंद्र व ग्रीन सिटी सामुदायिक सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम के बीच फिर मिलेंगे तथा विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं. 13 गण मुख्यालय वीरगंज के कार्यालय प्रमुख सशस्त्र पुलिस उपनिरीक्षक राधेश्याम धिमाल को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. श्री धिमाल को खादा, टीका, माला, दोशाला व शांति के प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया. इस दौरान उनके कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की गई. इस दौरान ग्रीन सिटी सामुदायिक पुलिस सेवा केंद्र के अध्यक्ष जय प्रकाश खेतान ने उनके कार्यशैली और समुदाय के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकाल में समुदाय और सुरक्षा के बीच का समन्वय और मजबूत हुआ है. उनकी लगनशीलता और सेवा भावना को हम हमेशा याद रखेंगे. समारोह की अध्यक्षता जय प्रकाश खेतान ने की. मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश रुङटा, महेश सिंह धामी, अजीत भुजेल, सन्तोष रंजितकार, अभिलाष गुप्ता, सुष्मिता यादव, संजय शर्मा, सुशील कादमिया, प्रेम राम, अजीता घिमिरे, अमर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें