Motihari : तकनीकी शिक्षा समय की जरूरत, पासआउट छात्रों को दी गयी विदाई

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक एजाजुल हक ने कहा कि मनुष्य के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | April 7, 2025 4:30 PM
an image

Motihari :बंजरिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक एजाजुल हक ने कहा कि मनुष्य के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है. इसके बगैर विकास की परिकल्पना अधूरी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बेहद सहज और सुलभ उपलब्ध है. वहीं शिक्षक मुकुल सिंह ने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज का दौर साइंस और टेक्नोलॉजी का युग है. इस दौर में कम्प्यूटर का ज्ञान प्रारंभिक स्तर से ही होना चाहिए. वहीं शिक्षक अकील अहमद ने कहा कि टीन ऐज मनुष्य के जीवन का स्वर्णिम काल होता है. वक्ताओं में शिक्षक असरारूल हक, राशिद अहमद, अब्दुल अजीज, अजीत कुमार, बैजू कुमार और प्रवीण कुमार शामिल हैं. मौके पर शिक्षक खुर्शीद आलम, नौशाद आलम, शाहबाज आलम, मो. ताजुद्दीन, मोहम्मद शोएब, निकहत प्रवीण, कुमारी दिप्ती देव, नूरबानो, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

टांपर को किया गया सम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version