Motihari: स्थानांतरण पर विदाई, नए पदाधिकारी का हुआ सम्मान

निबंधन कार्यालय के अवर निबन्धक पदाधिकारी दिव्यांशु दिव्याल के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई.

By SN SATYARTHI | July 10, 2025 5:34 PM
an image

Motihari: केसरिया. स्थानीय निबंधन कार्यालय के अवर निबन्धक पदाधिकारी दिव्यांशु दिव्याल के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई. साथ ही नवपदस्थापित जितेंद्र कुमार का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कातिब संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने की. संचालन बृजेश श्रीवास्तव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विदाई शब्द भावनात्मक होता है. पर सरकारी सेवा में स्थानांतरण अनिवार्य होता है. दिव्यांशु दिव्याल के सरल स्वभाव, मधुर व्यवहार और कर्मठता की सराहना की गई. मौके पर चकिया अवर निबंधक पदाधिकारी सौरभ कुमार, अरेराज अवर निबन्धक पदाधिकारी राजीव रंजन, कार्यालय कर्मी सतीश कुमार, जियावर रहमान, आशुतोष भारतो, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, समशेसर आलम, सुनील कुमार ठाकुर, बिटु कुमार, जीतलाल राम आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version