बनकटवा. भारत नेपाल सीमा के समानांतर भारतीय क्षेत्र में बनने वाली सीमा सड़क का निर्माण कार्य दो दिन से बाधित है.रविवार सुबह से ही प्रखण्ड के किसान सड़क पर बांस बल्ला से जाम कर सड़क निर्माण का विरोध कर रहे है. मामले में जेकेएम कम्पनी द्वारा इसकी जानकारी बनकटवा बीडीओ और जितना थाना को दी गयी है. बीडीओ श्याम कुमार और जितना पुलिस ने किसानों को समझाया बुझाया लेकिन आक्रोशित किसानों ने किसी की नही सुनी.सोमवार को भी सड़क बन्द होने से निर्माण कम्पनी बेचैन दिखी. निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भास्कर सिंह ने बताया कि अंचल और भूअर्जन के कारण बिजबनी मौजे के 100 किसानों का मुआवजा भुगतान नही हो सका है. हालांकि सड़क पर मिट्टी भराई का काम हो चुका है. अगरवा गांव के किसान अमीरज साह, रामविश्वास राय, हरिचन्द्र राय, रेगानिया गांव के किसान विश्वनाथ राय, सुरेश राय, राजेन्द्र राय ने बताया कि दर्जनों किसान का भुगतान नही हो रहा है.यह सड़क पूर्वी चम्पारण में भेलाही से गुआबारी तक 77 किलोमीटर बनना है.जिस पर 47 किलोमीटर से ज्यादा सड़क पर कालीकरण हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें