Motihari: मोतिहारी. गेहूं की सरकारी खरीद को बाजार भाव प्रभावित कर रहा है. खुले बाजार में गेहूं का भाव प्रति क्विंटल 26 सौ रुपये तक पहुंंच गया है. जबकि सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) 24 सौ 25 रूपये प्रति क्विंटल है. बाजार में गेहूं के दाम एमएसपी से अधिक होने के कारण किसान अपनी फसल खुले बाजार में बेचने को प्राथमिकता दे रहे है. यही कारण है कि सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहं की खरीद कम हो गयी है. दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि सरकारी केंद्रो पर गेहूं बेचने वाले किसानों को समय से पैसा का भुगतान भी नहीं हो रहा. किसानों को अपने खर्च पर केंद्रों तक गेहूं भी पहुंचाने पड़ रहे है. जबकि बिचौलिया किसानों के दरवाजा से गेहूं खरीद रहे हैं और उसका भुगतान भी नकद हो रहा है. ऐसे में किसान सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने से कतरा रहे है. हालांकि प्रशासन किसानों को सरकारी खरीद केंद्रों पर लाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन बाजार भाव के कारण अभी तक सफलता नहीं मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें