Motihari: किसान की बेटी ने नेट परीक्षा किया क्वालिफाई

बनकटवा गांव की बेटी शिखा पाण्डेय ने अपनी मेहनत और लग्न से एक नई उपलब्धि हासिल की है .

By HIMANSHU KUMAR | July 22, 2025 4:45 PM
an image

Motihari: पहाड़पुर. बनकटवा गांव की बेटी शिखा पाण्डेय ने अपनी मेहनत और लग्न से एक नई उपलब्धि हासिल की है .यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में शिखा ने 94 प्रतिशत से क्वालिफाई कर अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है. शिखा के पिता संजीव कुमार पाण्डेय जो एक किसान हैं, ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त किया है. नेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद शिखा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित हो सकती हैं. हालांकि, शिखा के अपने सपने और खुद के लक्ष्य हैं.वह प्रशासनिक ऑफिसर बनने की इच्छा रखती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version