Motihari: हरसिद्धि. मुरारपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में फरजाना अंसारी ने 275 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 1517 वोट मिले. दूसरे स्थान पर पूर्व मुखिया रिंकू कुमारी रहीं, जिन्हें 1242 वोट मिले. चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला फरजाना अंसारी और रिंकू कुमारी के बीच रहा. मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में हुई. पुलिस की सख्त निगरानी रही. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना केंद्र पर पूरी चौकसी बरती गई. किसी अनाधिकृत व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान ने विजयी प्रत्याशी फरजाना अंसारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. जीत के बाद फरजाना अंसारी और उनके पति कमरुद्दीन अंसारी का समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं. कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि फरजाना अंसारी चुनाव जीत पाएंगी, लेकिन वोटों के आंकड़े ने सबको चौंका दिया.
संबंधित खबर
और खबरें