Motihari: सड़क हादसा में महिला कांवरिया की मौत, छह घायल

कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 25, 2025 10:26 PM
an image

Motihari: कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.घटना उस समय हुई जब देवरिया से कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालु पिकअप वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला कांवरिया ट्रक की चपेट में आकर कुचली गयी. उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक तथा पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. टीम में एसआई सतीश सुमन और चालक राजेश कुमार सिंह शामिल रहे. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है. घटना से कांवरियों में शोक की लहर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version