Motihari: फेनहारा. थाना क्षेत्र के फेनहारा पूर्वी निवासी एक युवक की मौत गुजरात के वलसाड जिले के वापी में चार मंजिला इमारत पर से गिरने के गुरुवार की सुबह हो गई है. मृतक फेनहारा पूर्वी निवासी आशा पासवान 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार गुजरात के वलसाड जिले के वापी में कार्बन स्टील इंजीनियरिंग कंपनी में मजदूरी का काम किया करता था. बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे चार मंजिला इमारत पर से काम करने के दौरान गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में मनीष कुमार को रेनबो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई है. घटना की जानकारी उसके छोटे भाई रविंद्र कुमार और गांव के साथ में काम करने वाले ने परिजनों को दिया. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी. वहीं मनीष की पत्नी हम कैसे रहम कह कर कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मां मुंदर देवी हमार राजवा कईसे गईलव ह कह कर बदहवाश हो जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें