Motihari news. मोतिहारी. जिले के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को नयी तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉश मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना हैं. इसको लेकर 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. जिन्हें नये वर्जन का पाॅश मशीन आवंटित हो गया है, उन्हें नये वर्जन के मशीन से उर्वरक वितरित करनी है. डीएओ मनीष कुमार ने बताया कि जिले में करीब 2300 उर्वरक विक्रेता है जिनमें करीब 400 विक्रेताओं को एल-वन वर्जन पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया गया है. उम्मीद है कि सभी को 15 जून से पहले एल-वन वर्जन पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बावत कहा कि आवंटन के साथ दुकानदारों को प्रशिक्षित कर दिया जा रहा है. कहा कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास पूर्व से उपलब्ध एल-जीरो पॉश मशीन को बदल कर एल-वन पॉश मशीन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए विक्रेताओं को पुराना पॉश मशीन व चार्जर के साथ आना हैं.
संबंधित खबर
और खबरें