Motihari: घोड़ासहन.स्थानीय गैस गोदाम के निकट अम्बिका पैलेस रोड में संचालित एक माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के नौ कर्मियों पर करीब तीस लाख ग्यारह हजार छह सौ चालीस रुपये गबन करने के मामले में फाइनेंस कंपनी के घोड़ासहन शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र निवासी मंजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि वे सभी कर्मचारी फर्जी खाते में ऋण वितरित करते थे. ये सभी उधारकर्ताओं से एकत्र राशि को एलएमएस मॉड्यूल पर दर्शाते जो एक कम्पनी का सॉफ्टवेयर है व जिस पर जमा किये गए राशि का विवरण दिखता है. लेकिन एकत्र नगदी राशि शाखा के लॉकर में वे सभी जमा नहीं करते थे. सभी अपने पास रखकर गबन कर लेते थे. विशेष ऑडिट संचालित करने पर उक्त गबन करने का मामला सामने आया. इधर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही.
संबंधित खबर
और खबरें