Motihari: ससुराल आये युवक की मौत मामले में प्राथमिकी, पत्नी गिरफ्तार

जनेरवा ससुराल आये युवक की मौत मामले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | May 6, 2025 5:48 PM
an image

Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के जनेरवा ससुराल आये युवक की मौत मामले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के बड़े भाई पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया थाना के विशम्भरा गांव निवासी सगीर मियां ने थाना में आवेदन देकर मृतक की पत्नी मेहनाज खातून, ससुर तबहर मियां, आजम मियां, शहनाज खातून व सदीक मियां को नामजद आरोपी बनाया है. बताया कि उसका छोटा भाई अमजद मियां अपने पत्नी का विदागरी कराने 8 – 10 रोज पहले ससुराल जनेरवा आया था. इसी उक्त सभी नामजद आरोपी पर एक गुट होकर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही बताया है कि उक्त सभी आरोपी उसके भाई का हत्या कर साक्ष्य मिटाने जा रहे थे, तभी वह अपने परिजनों के साथ पहुंच घटना का जानकारी पुलिस को दी. वही मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी मेहनाज खातून से पूछताछ करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version