Motihari: आग लगने से चार घर सहित दो लाख की हुई क्षति

मुड़ा पंचायत के वार्ड 14 चंडीस्थान गांव में शुक्रवार की दोपहर बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई,जिस घटना में चार लोगों का घर,नगद सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By SN SATYARTHI | May 30, 2025 6:43 PM
an image

Motihari: गोविंदगंज_मुड़ा पंचायत के वार्ड 14 चंडीस्थान गांव में शुक्रवार की दोपहर बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई,जिस घटना में चार लोगों का घर,नगद सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम व ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया. तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था. शुक्रवार की दोपहर होरील पासवान के घर में आग लग गयी. जहां देखते ही देखते आग सर्वजीत पासवान,बृजेश पासवान व शिव प्रसाद बैठा के घर में फैल गई. इस दौरान होरील पासवान व सर्वजीत के घर में रखा दो गैस सिलेंडर फट गया. जिसकी तेज आवाज व फैल रहे आग से गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई थी. पीड़ितों के घर में रखा वर्तन,अनाज,कपड़ा,आभूषण सहित अन्य जरूरियात समान जलकर खाक हो गया. वही होरिल पासवान के घर में रखा 75000 नगद जल गया ,पीड़ित के बेटे ने बंधक खेत छुड़ाने के लिए उक्त रुपया अपने घर भेजा था,रुपया जल जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. मुखिया राजेंद्र बैठा पीड़ितों के बीच प्लास्टिक सीट का वितरण करते हुए भोजन की व्यवस्था में जुटे हुए थे. सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version