Motihari: रक्सौल .प्रखंड क्षेत्र के जोकियारी पंचायत स्थित चिकनी गांव में नव निर्मित एएनएम स्कूल में कक्षा का संचालन प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम के बीच शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए नामांकित छात्राओं (एएनएम) को शपथ दिलायी गयी. एएनएम प्रशिक्षण संस्थान रक्सौल में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार, एएनएम स्कूल रक्सौल की प्राचार्य रेश्मी रंजन, पकड़ीदयाल एएनएम स्कूल की प्राचार्य संध्या सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के माध्यम से आगत अतिथियों का स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें