Motihari: पहाड़पुर. कृषि विज्ञान केन्द्र परसौनी में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केवीके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अभय कुमार सिंह ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन मत्स्य विषेशज्ञ, डॉ. उदय राम गुर्जर ने किया. इस अवसर पर डॉ. गुर्जर ने किसानों को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1957 में प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. हीरालाल चौधरी के नेतृत्व ने भारत में भारतीय शफर मछलियों का सफल प्रेरित प्रजनन करवाया था. डाॅ. गुर्जर ने मछली सेवन के फायदे के बारे बताते हुए कहा कि इसमें प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.मछली प्रोटीन, विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होती है.जो रक्तचाप को कम कर सकती है. मृदा विशेषज्ञ डाॅ. राय ने बताया कि ये दिन केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार मत्स्य पालक किसानों को समर्पित है. इस दिवस पर हमें हमारे देश के मत्स्य पालक किसानों की उन्नति व संपन्नता के लिए प्रयास करने चाहिए. ताकि देश का मछली उत्पादन में वृद्धि हो सके. इस कार्यक्रम में अनेक किसान, महिलाएं एवं केन्द्र के कार्मिक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें