Motihari: बूढ़ी गंडक में पांच बच्चे डूबे,दो का शव बरामद

.पिपरा थाने के रासमंडल गांव में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गये. इसमें से दो बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 31, 2025 9:58 PM
an image

Motihari: चकिया (पूचं).पिपरा थाने के रासमंडल गांव में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गये. इसमें से दो बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया. एक की खोज एनडीआरएफ कर रही है. घटना शनिवार सुबह के लगभग सात बजे की बताया जा रही है. नदी में डूबे बच्चों की पहचान अजीत कुमार (7) पिता कृष्णा साह, मनीषा कुमारी (12) पिता धर्मेंद्र सोनी और छोटू कुमार (8) पिता रमेश साह के रूप में हुई है.

स्थानीय गोताखोरों की मदद से मनीषा कुमारी व छोटू कुमार के शव को पानी से निकाल लिया गया है. कृष्णा साह के पुत्र अजीत के शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. सभी बच्चे आपस में दोस्त बताए जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी से राहत पाने के लिए पांचों बूढ़ी गंडक में नहाने गए थे. अंदाजा नहीं होने के कारण गहरे पानी में चले गए. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर पहुंचे. दो बच्चों को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

को-ऑपरेटिव बैंक अरेराज शाखा के प्रबंधक व रोकड़पाल निलंबित

– जांच में वित्तीय अनियमितता को लेकर हुई कार्रवाई

प्रतिनिधि,मोतिहारी

बताते चलें कि बैंक कर्मियों पर कार्रवाई बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना के प्रबंध निर्देशक मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट पर हुई है. शुक्रवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक लि के प्रबंध निर्देशक व उपमहाप्रबंधक अंकित कुमार ने अरेराज शाखा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में कैश वेरिफिकेशन के क्रम में डेनोमिनेशन रजिस्टर व फाइनांस के कैश बैलेंस का मिलान किया गया. इसमें 30 मई को ओपनिंग बैलेंस 43 लाख 50 हजार रुपये पाया गया. 28 मई और 29 मई को जमा निकासी के बाद डेनोमिनेशन रजिस्टर में नोट की संख्या में भिन्ना और कम दर्शाये जाने की गड़बड़ी सामने आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version