Motihari: पांच शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को ले हुए सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं शिक्षा के लिए समर्पण हेतु बंजरिया प्रखंड के पांच शिक्षकों को शहर स्थित जिला परिषद के सभागार में सम्मानित किया गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 1, 2025 5:33 PM
an image

Motihari: बंजरिया. शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं शिक्षा के लिए समर्पण हेतु बंजरिया प्रखंड के पांच शिक्षकों को शहर स्थित जिला परिषद के सभागार में सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में बंजरिया प्रखंड के यूएचएस कुकुरजरी के दो शिक्षक सोहराब आलम एवं राजीव कुमार झा, उ.म. विद्यालय सिसवा हिंदी के शिक्षक शिव शर्मा, यूएमएस बंजरिया की शिक्षिका अमिता कुमारी एवं यूएमएस चिचुरहिया की शिक्षिका सारिका तिवारी शामिल हैं. बता दें कि दी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स शैक्षिक समूह द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में राज्य भर के अलग-अलग जिलों और प्रखंडों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य में करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. उक्त सभी शिक्षकों को डीएम सौरभ जोरवाल, डीईओ संजीव कुमार, जिप अध्यक्ष ममता राय द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया. ये शिक्षक अपनी बेहतर शिक्षण शैली एवं नवाचार के द्वारा अपने विद्यालय में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं. इन शिक्षकों की उपलब्धि पर प्रखंड के अन्य शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version