Motihari : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में मनाया गया 76वां वन महोत्सव

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 22, 2025 4:52 PM
an image

Motihari : पिपराकोठी. स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमेयर डा लालबाबू प्रसाद गुप्ता, एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल कुमार, प्राचार्य सुष्मिता सिंह, डीन रमेश कुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया. कार्यक्रम के आरंभ में स्कूली बच्चों के स्वागत गान से हुआ और विद्यालय की और से सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए एसएसबी के कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि सभी मानव के द्वारा पृथ्वी से पेड़ को काटकर पर्यावरण को असंतुलित करने का काम किया गया है. जिसके भरपाई तब ही हो सकती है जब हम पुनः वृक्ष लगाए. और केवल वृक्ष लगाने मात्र से हमारा काम पूरा नहीं हो जाता, वल्कि उस वृक्षारोपण के बाद उसे सुरक्षित रखना भी हमारा कर्तव्य बनता है. वही प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए वरदान है. पेड़ हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. जो हर मौसम में पर्यावरण संतुलन रख कर हमें फायदा देती है. सभी का कर्तव्य है कि एक पेड़ अपने मां के नाम लगाए और किसी भी शुभदिन के उत्सव को पेड़ लगाकर मनाये. इस दौरान क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय के साथ नवोदय विद्यालय के बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. जिसे क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने परिसर में पौधारोपण किया. मंच संचालन जीवविज्ञान के शिक्षक हरीश बाबू शुक्ला ने किया. मौके पर एनसीसी, स्काउट और गाइड, इको क्लब के अलावा सभी स्कूली बच्चे व सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version