Motihari: मोतिहारी में पूर्व नक्सली भून्ना मियां की हत्या

रपा थाने के पिपरा गांव में शनिवार को सुबह अपराधियों ने पूर्व नक्सली भून्ना मियां (45) की बर्बरतापूर्ण ढंग से हत्या कर दी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 5, 2025 10:31 PM
an image

Motihari: छौड़ादानो (पूचं).दरपा थाने के पिपरा गांव में शनिवार को सुबह अपराधियों ने पूर्व नक्सली भून्ना मियां (45) की बर्बरतापूर्ण ढंग से हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. भून्ना मियां पिपरा का ही रहने वाला था. उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

घटना आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. वह कुख्यात नक्सली रहा है. उससे जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस उसको भी ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फूलप्रूफ प्लान बना कर की गयी भून्ना की हत्या

छौड़ादानो. 25 अक्तूबर 2024 को भी भून्ना मियां पर जानलेवा हमला हुआ था. जब वह पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा राम के साथ बाइक पर मोतिहारी से घर लौट रहा था. शाम आठ बजे के लगभग छौड़ादानो थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के समीप पहुंचते अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. इस घटना में उसकी पीठ में गोली लग गयी थी. इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. इस बार अपराधियों ने फूलप्रूफ प्लान बना कर उसकी हत्या कर दी है.

घटना की सूचना पर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रंजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया. मौके पर दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी, छौड़ादानो थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, महुआवा थानाध्यक्षा सोनी कुमारी, आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी, हरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे. पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. एफएसएल की टीम ने भी जांच के लिए घटनास्थल से खून नमूने एकत्र किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दबिला को घटनास्थल के बगल में स्थित राजेन्द्र पासवान के घर से मिट्टी लगी स्थिति में बरामद कर लिया है. वहीं खबर लिखे जाने तक डॉग स्क्वायड की टीम आनेवाली थी. बहरहाल दिनदहाड़े हुई हत्याकांड से नक्सल प्रभावित पिपरा गांव फिर से दहल गया है. लोगों में भय व्याप्त हो गया है. पुलिस के इकबाल पर प्रश्न उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version