Motihari: केविवि इकाई ने अभाविप स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा अभाविप स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया.

By AMRITESH KUMAR | July 9, 2025 4:44 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा अभाविप स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश कुमार यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सूरज जायसवाल, सह मंत्री कुमारी सिया ने सामूहिक रूप विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तैल चित्र पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की .प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 ई.को हुआ था . विद्यार्थी परिषद आज अपने 77 वें स्थापना दिवस मना रहा है. अभाविप में ज्ञान,शील एकता पर बल दिया जाता हैं .अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित समाजहित तथा राष्टहित में कार्य करती है .विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि एबीवीपी कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर में सालों भर कार्य करती है. रचनात्मक , सृजनात्मक कार्यों सहित छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहती है .सह मंत्री कुमारी सिया ने कहा एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है. मंच संचालन आयुष किशन तथा धन्यवाद ज्ञापन उज्ज्वल कुमार ने किया. मौके पर पुस्तकालय सह संयोजक अभय कुमार,मनु भगत,संजना कुमारी आदि उपस्थित रहे.l

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version