जिले में सड़क, नाला निर्माण के डेढ़ सौ करोड़ की योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास

योजनाओं का शिलान्यास रविवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने किया.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 10:09 PM

मोतिहारी. जिले के विकास में करीब 150 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास रविवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने किया. इनमें मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चार महत्वपूर्ण विकास कार्यो का शिलान्यास किया. इधर जिला परिसदन में प्रेसवार्त्ता को संबोधित करते मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिले के विकास में करीब डेढ़ सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जिसका टेंडर हो चुका है. कहा कि आगे एक सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी जल्द ही होगा. तुरकौलिया बैरिया बाजार पथ, ढ़ाका फूलवरिया पथ चौड़ीकरण,रोईंग क्लब से एनएच,जीरो माइल से हवाई अडउा चौक चौड़करण आदि का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि बिहार की जनता ने जिस स्वेच्छा से एनडीए गठबंधन को वोट किया, आज सीएम नीतिश कुमार के नेतृत्व में केंद्र के सहयोग से बिहार में विकास को गति मिल रही है. कहा कि चालू वर्ष में केंद्र की सरकार ने करीब 33 हजार करोड़ की वार्षिक प्लान की स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि लालटेन की रौशनी में कुछ नहीं दिखता आइए एलईडी की लाइट में देखिए बिहार के विकास का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने मोतिहारी नगर के विकास के लिए जरूरी योजनाओं की मंजूरी दे कर नगर के विकास में अपनी महती भूमिका निभाई है. हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, बिहार राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, डॉ. लालबाबू प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन, प्रवक्ता संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य उपस्थित रहे.

बिहार में 12 सौ करोड़ से अधिक का हुआ निवेश

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतिश मिश्रा ने कहा कि बिहार में अब सब कुछ है. सड़क, रेल व वायु मार्ग की सुविधाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्च्र डेवलपमेंट से उद्योग को बढ़ावा मिला है. पटना के बिहटा में ड्राई पोट शुरू हो चुका है. अब रेल के माध्यम से आप अपने उत्पाद को दुनिया के किसी कोने में भेज सकते हैं. कहा कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे के निर्माण से उद्योग को और भी बढावा मिलेगा. फिलहाल रक्सौल के रास्ते नेपाल को करीब 35 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो रहा है. इनदिनों 12 सौ करोड़ से अधिक का निवेश बिहार में हुआ है. निवेश को अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हम प्रोजेक्ट बना रहे हैं. कहा कि हमारे युवा इस मंत्र को आत्मसात कर चुके हैं कि हम नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे और हमारा संकल्प हमारी माटी हमारा रोजगार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article