Motihari: साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर की चार पुस्तकों का दिल्ली में हुआ लोकार्पण

नई दिल्ली स्थित कन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर द्वारा लिखित चार पुस्तकों का लोकार्पण हुआ.

By INTEJARUL HAQ | May 18, 2025 5:10 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. नई दिल्ली स्थित कन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर द्वारा लिखित चार पुस्तकों का लोकार्पण हुआ. सांस्कृतिक- साहित्यिक संस्था बिहार महोत्सव समिति द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में बेचिरागी ( हिन्दी कविता – संग्रह ), लड़कियों के कपड़े ( हिन्दी ग़ज़ल- संग्रह ), निलही कोठी ( पांच मंचीय नाटकों का संग्रह ) एवं थारु : विश्व की एक नई सभ्यता ( शोध – पत्र – संग्रह ) पुस्तकों का लोकार्पण एमएलसी संजय मयूख,प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका डॉ.निवेदिता झा,वरिष्ठ नाट्यकर्मी महेंद्र प्रसाद सिंह,एमसीडी दिल्ली के सहायक आयुक्त नीरज कुमार व फिल्मकार तनवीर हसन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर हिन्दी साहित्य में पांच अनमोल पुस्तकों का योगदान करने के उपलक्ष्य में प्रसाद रत्नेश्वर को सहित्य श्री सम्मान से विभूषित किया गया. सम्मान स्वरूप प्रतीक-चिह्न,अंगवस्त्रम एवं सम्मानजनक धनराशि से नवाजा गया. मौके पर संस्थाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता, संयोजक ई. राकेश कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार वर्मा, साहित्यकार अजित आजाद साहित्यानुरागी सुधाकर शरण आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली के सदस्य गौरव मिश्रा, टेलीविजन इंडिया के डायरेक्टर सुहैल खान, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज कुमार एवं सौरव कुमार ,लेट्स इंस्पायर दिल्ली के मुख्य समन्वयक इंद्रमोहन यादव,बिहारी वेलफ़ेयर सोसायटी की चेयरपर्सन संजय भाई बिहार महोत्सव समिति के सह संयोजक दीपक मिश्रा तथा राममनोहर भूषण आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version