Motihari: पहाड़पुर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोटवा बाजपेयी टोला गांव में केदार यादव के घर पर छापेमारी कर गुरुवार की रात चार कार्टन ट्रेटा पैक बरामद किया है, जहां 180 एम एल का 52 पीस ट्रेटा पैक बरामद किया गया. वहीं तस्कर केदार यादव पुलिस की गाड़ी देखते ही फरार गया. हालांकि पुलिस ने शराब तस्कर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार छापेमारी की जा रही है. शराब बरामद कर तस्करों को लगातार सलाखों के अंदर भेजा जा रहा है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एस आई विजेंद्र दास, एस आई राजीव कुमार सहित थाने की पुलिस बल शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें