Motihari: केसरिया प्रखंड के चार नवाचारी शिक्षक होंगे सम्मानित

टीबीटी मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा फेसबुक मंच की ओर से एक जून को प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह होगा.

By INTEJARUL HAQ | May 30, 2025 4:42 PM
an image

Motihari: केसरिया. टीबीटी मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा फेसबुक मंच की ओर से एक जून को प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह होगा. यह कार्यक्रम मोतिहारी के जिला परिषद सभा भवन में आयोजित किया जाएगा. इसमें तिरहुत प्रमंडल के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों के सरकारी स्कूलों के 113 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से 79 शिक्षकों का चयन हुआ है,जिसमें केसरिया प्रखंड के पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या के शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, यूएमएस रामपुर खजुरिया के रंजीत कुमार, मध्य विद्यालय फुलतकिया की अल्का शुक्ला और प्रावि बनकट निजामत के शिक्षक ज्याउल हक भी सम्मानित शिक्षकों में शामिल हैं. शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए आमंत्रण मिला है. यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह सम्मान अपने सहयोगी अभिभावकों और बच्चों को समर्पित किया. टीबीटी मंच के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version