Motihari: सुपर स्टॉकिस्ट बनवाने के नाम पर 11लाख की धोखाधड़ी, प्राथमिकी

नगर थाने में ग्यारह लाख की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ला के प्रदीप कुमार ने मामला दर्ज कराया है.

By AMRESH KUMAR | May 10, 2025 5:12 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . नगर थाने में ग्यारह लाख की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ला के प्रदीप कुमार ने मामला दर्ज कराया है. उसने बेलबनवा आनंद धाम मोहल्ला के अमरेंद्र नारायण चौबे व बलुआ रेलवे गुमटी के बगल के रहने वाले संदीप कुमार वर्मा को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है चित्र मंदिर गेट के पास बिजली के मशीन रिपेयरिंग की दुकान है. उक्त दोनों आरोपियों ने आकर खुद को श्रीनाथ टेरोलैक वाटर प्रुफिंग कंपनी अहमदाबाद का मैनेजर व एएसएम बता सुपर स्टॉकिस्ट बनवाने का आश्वासन दिया. इसके एवज में अमरेंद्र ने अपने एकाउंट में एक-एक लाख रुपये दो बार डलवाया. उसके बाद सामान मंगाने के नाम पर कंपनी के एकाउंट में तीन बार में नौ लाख रुपये ट्रांसफर करवाया. सिक्यूरिटी के तौर पर दो ब्लैंकचेक भी लिया. कंपनी ने माल भी भेजा. मार्केटिंग की जिम्मेवारी उक्त दोनों आरोपियों की थी. हिसाब करने को कहा तो टालमटोल करना शुरू कर दिये. दबाव देने पर ब्लैंक चेक पर मनमाना रकम भर केस करने व जान से मरवाने की धमकी देने लगे. गोदाम से सामान निकाल बेचने भी लगे. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version