Motihari: रक्सौल. गुरुवार को रक्सौल में विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल कार्यालय में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल बचाने और अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं को अपनी बिजली बिलों में महत्वपूर्ण बचत करने में सक्षम बनाएगी. इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकेंगे. यह पहल आवासीय क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर के माध्यम से 30 गीगावाट सौर क्षमता में वृद्धि करने का लक्ष्य रखती है. इस योजना से 25 वर्षों के जीवन काल में 720 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. बैठक के दौरान सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, लेखा अधिकारी अनुज कुमार, सुचना और प्रोधोगकी प्रबंधक आशीष आनंद, मेगा केलिवर से संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
संबंधित खबर
और खबरें