Motihari: मरीज़ों के लिए दवा गंगाजल और डाॅक्टर भगवान:राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने मंगलवार को चकिया स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में नवनिर्मित 100 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 3, 2025 10:28 PM
an image

Motihari: चकिया.बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने मंगलवार को चकिया स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में नवनिर्मित 100 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि डाक्टरों पर खास जिम्मेदारी होती है. इसलिए मरीज़ के लिए दवा गंगाजल और डाॅक्टर भगवान होते हैं. उन्होने कहा कि हम जो फीस डाक्टर को देते हैं वो केवल उसकी जिस्मानी मेहनत के लिए है. उनकी आत्मीयता, मरीजों के दर्द को समझने की संवेदना और उनके किए गए प्रयासों का ऋण मरीज़ कभी नहीं चुका सकता है.उन्होने कालीदास के कथन को दोहराते हुए कहा कि सेहतमंद जिस्म ही हर नेक कार्य करने का माध्यम है. हिन्दू धर्म के अनुसार जितने भी पुरुषार्थ है उन्हें हासिल करने के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है. महामहिम ने यूनानी और एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति दोनों को एक ही बताया. कहा कि जब मुजीब एक है तो सिस्टम अलग-अलग कैसे हो सकते हैं. राज्यपाल ने कहा कि अरबों ने जब यूनानी इल्म को अपनाया तो यह उनका इल्म नहीं था. लेकिन उस समय तंगदिली नहीं थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के साथ रच-बस गई है. सांसद ने कहा कि 2500 साल पुरानी इस पद्धति को लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद के कुछ परिवारों के प्रयास ने अंग्रेजी शासनकाल में भी जीवित रखा.कहा कि मोदी सरकार ने ही 2014 में उस विभाग को मंत्रालय का दर्जा दिया.आज यूनानी चिकित्सा पद्धति के मामले में भारत का अग्रणी स्थान है.सरकार ने होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति से निकलने वाले चिकित्सकों को नियुक्तियां दे कर संस्कारगत चिकित्सा पद्धतियों को आगे बढ़ाने का काम किया है.

संस्थान के टॉपर छात्रों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

चकिया . बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ एस अमजद अली व कार्यकारी मंडल सदस्य सहरोज साहिबा ने सम्मानित किया . इस दौरान सांसद राधामोहन सिंह व विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव को मोमेंटो व अंगवस्त्र से सम्मानित किया. संस्थान के टॉपर छात्रों व अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों शमा परवीन, गुलफान असगर फातमी,मो वाकिब एकबाल, संदीप सिंह खालिद एकबाल, डॉ ओबेदा आदि को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया. इसके पूर्व एसआरएपी कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह व नूर आलम ने राज्यपाल की अगुवानी की . राज्यपाल लगभग डेढ़ घंटे तक यहां ठहरे.कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजूर ने तथा अतिथियों का स्वागत प्राचार्य नूर आलम ने किया.इस मौके पर जिले के सिविल सर्जन, प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version