मोतिहारी. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने समय पर हर हाल में योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है. कहा है कि कार्य की गुणवत्ता के साथ अधिकारी लक्ष्य पूरा करने की दिशा में काम करें. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ई अहम टास्क दिये और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना,इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना का नया सर्वे कार्य, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता मिशन,जीविका समेत ग्रामीण विकास के सभी कार्यों की बारी बारी से जानकारी ली. बैठक के प्रांरभ में मंत्री ने 37912 जीविका समूह को 554 करोड़ का बैंक लिंकेज प्रदान किया. वहीं सतत जीविकोपार्जन योजना के 1349 लाभार्थियों को 3 करोड़ 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की. दोनों योजनाओं से संबंधित सांकेतिक चेक मंत्री द्वारा जीविका दीदी को दी गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि जिन लाभूकों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है उन्हें तीसरे किस्त की राशि का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाय. इस दौरान डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25 अंतर्गत जिले को कुल 54503 का लक्ष्य प्राप्त है,जिसके विरुद्ध 51577 को स्वीकृति दी गई है. वर्तमान में 1384 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि यह 2012-13 से 2015-16 की योजना है, जिनका भी मकान अपूर्ण है उसको पूरा कराया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में अभी कुल 356019 सर्वे का कार्य किया गया है. सर्वे कार्य में कहीं-कहीं से गड़बड़ी की शिकायत मिली जिसे गंभीरता से लेते हुए आठ आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की गई. वहीं मनरेगा की समीक्षा करते हुए मजदूरों को हर हाल में काम दिलाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी एसएस पांडेय,जीविका के डीपीओ गणेश पासवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें