Motihari: पीपराकोठी.लखौरा मजीरवा अपने ननिहाल से पिता के साथ बाइक से लौट रही वीरछपरा की एक बच्ची की मौत बस की ठोकर से मोतिहारी एनएच पर डॉ मंजर नसीम हॉस्पिटल के समीप हो गयी. बच्ची लालबाबु उर्फ सफीउल्लाह की 14 वर्षीय पुत्री तरन्नुम खातून बताई जाती है. दुर्घटना में पिता भी गंभीर रूप से घायल गए. जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बस किसी निजी स्कूल का बताया गया है. बताया जाता है कि बच्ची लखौरा के मजिरवा अपने मौसी की शादी से पिता के साथ लौट रही थी. एनएच पर ज्यों ही बाइक डॉ नसीम हॉस्पिटल के समीप पिता व पुत्री बाइक के पहुंचे तभी सामने से आ रही स्कूल बस ठोकर मार दिया. जिसमें बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं पिता सौफीउल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद एनएच पर आवागमन कुछ देर के लिए बंद रहा. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजी. वही घायल को इलाज के लिए भर्ती कराई. इधर बच्ची के गांव में शव पहुंचते ही चारों ओर कोहराम मच गया. उसकी मां सकीला खातून की रो रो कर बुरा हाल था. तरन्नुम खातून पांच बहनों में सबसे बड़ी थी. वह गांव के ही स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. पढ़ने के प्रति उसकी रुचि को देख घर वाले उससे काफी प्यार करते करते थे. चाचा नजीरूदीन ने रोते हुए बताया कि वह काफी मृदुभाषी व मिलनसार थी. उसकी चंचल स्वभाव सभी को रुला गया.
संबंधित खबर
और खबरें