Motihari: अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राधामोहन

मोदी सरकार की गारंटी अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.

By HIMANSHU KUMAR | April 17, 2025 4:19 PM
Motihari: अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए  सरकार प्रतिबद्ध : राधामोहन

Motihari: पहाड़पुर. सांसद राधामोहन सिंह कृषि विज्ञान केंद्र परसौनी में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत किसान संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को शामिल हुए. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अब देश का अनुसूचित जाति समाज देश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका के साथ सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सामाजिक सशक्तीकरण के तहत रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद पर आसीन कर देश का गौरव बढ़ाया. मोदी सरकार में आजादी के बाद पहली बार 12 केंद्रीय मंत्री एससी समुदाय से बनाये गए. अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को संविधान में संशोधन करके और अधिक सशक्त बनाया गया. इस अवसर पर गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी , डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ आशीष राय प्रज्योत कुमार धनंजय सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version