Motihari : 71 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दे सरकार: कांग्रेस

बिहार में विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. 71 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं है.

By INTEJARUL HAQ | August 1, 2025 6:50 PM
an image

Motihari : मोतिहारी. बिहार में विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. 71 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं है. ये बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. कहा कि कैग की रिपोर्ट ने जमीनी सच्चाई सामने ला दी है. आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार का कुल बजट का एक तिहाई बजट की राशि को लापता कर दिया गया है. इस मामले की गहनता से किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की और कहा कि बिहारवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ की गयी है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता एनडीए की इस सरकार से बदला लेगी और उखाड़ फेंकने का काम करेगी. विभागीय नियमों की अनदेखी कर इस काम को अंजाम देने का आरोप बिहार सरकार पर लगाया और कहा कि एक बड़ी साजिश रची गयी है. मौके पर जिला यूवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, धनंजय तिवारी,बजेन्द्र तिवारी,रंजन शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version