Motihari : मोतिहारी. बिहार में विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. 71 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं है. ये बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. कहा कि कैग की रिपोर्ट ने जमीनी सच्चाई सामने ला दी है. आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार का कुल बजट का एक तिहाई बजट की राशि को लापता कर दिया गया है. इस मामले की गहनता से किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की और कहा कि बिहारवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ की गयी है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता एनडीए की इस सरकार से बदला लेगी और उखाड़ फेंकने का काम करेगी. विभागीय नियमों की अनदेखी कर इस काम को अंजाम देने का आरोप बिहार सरकार पर लगाया और कहा कि एक बड़ी साजिश रची गयी है. मौके पर जिला यूवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, धनंजय तिवारी,बजेन्द्र तिवारी,रंजन शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें