Motihari: चकिया. स्थानीय राणीसती मंदिर दादीधाम में मंगलवार को सिंधारा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया.मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं ने दादीजी का विशेष श्रृंगार कर मेहंदी लगाई तथा चूड़ा पहनाया.आकर्षक ढंग से सजे मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया.इस मौके पर राजस्थानी वेशभूषा में सजी महिलाओं ने दादीजी को समर्पित भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया.खासतौर से मोटी सेठानी म्हारो बेड़ो पार लगानो पड़सी , दादीजी से लागी म्हारी प्रीत ए ननद बाई झुंझुनूं दिखा दे,दादी दादी बोल दादी सुन ले सी आदि भजनों पर भक्तजन थिरकते दिखाई दिए.महिला मंडल द्वारा सभी उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं को सुहाग पिटारा बांटा गया.रात्रि मे शयन आरती के समय दादीजी की विशेष आरती की गई.सभी अनुष्ठान पंडित अरूण मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुए.इस मौके पर महिला मंडल की सरोज शर्मा,रंजू मोदी, ममता मोदी,शालू तुलस्यान,किरण मोदी, स्वेता रूंगटा,अंजू केजरीवाल,नेहा सेकसरिया, संगीता चनानी, रिमझिम मिश्रा सहित सेवा दल के मनोज तुलस्यान,मंटू तुलस्यान, अरविंद सेकसरिया,निशांत तुलस्यान,पवन तुलस्यान सहित काफी संख्या में अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें