Motihari: चिरैया (पूचं).शिकारगंज चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गला घोंट व चाकू मार हत्या कर दी. विश्वनाथ साह (60) शिकारगंज के सिरौना के रहने वाले थे. दुर्गा चौक के पास किराना दुकान के साथ गल्ला का व्यवसाय भी करते थे. घटना शनिवार रात की है. शिकारगंज थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके शरीर के कई हिस्सों में चाकू के गहरे जख्म थे. बताया जाता है कि विश्वनाथ प्रतिदिन की भांति शनिवार की रात घर से खाना खाकर दुकान पर आकर सो गये. इस दौरान अपराधी छत के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश कर गमछा से पहले गला घोंटा, उसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि शनिवार को उनको किसी से झगड़ा भी हुआ था. अपराधियों ने हत्या के बाद गल्ला से कैश भी निकाल लिया है. घटना के बाद विश्वनाथ के घर में कोहराम मच गया. दुर्गा चौक की सारी दुकानें बंद रहीं. लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे थे. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें