अगलगी की घटना में आधा दर्जन झोपड़ियां सहित डेढ़ लाख की संपत्ति खाक

थाना क्षेत्र के पचरूखा पूर्वी पंचायत के खैराघाट में शनिवार संध्या में अचानक आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई.

By RANJEET THAKUR | May 25, 2025 11:14 PM
feature

बंजरिया. थाना क्षेत्र के पचरूखा पूर्वी पंचायत के खैराघाट में शनिवार संध्या में अचानक आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, साइकिल समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया है. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. पीड़ित परिवारों में खैराघाट गांव निवासी सीमा देवी व सुगंन्ती देवी का नाम शामिल है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सीमा देवी की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी. जब लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते ही उक्त दोनों परिवारों के आधा झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी और आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों के काफी प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. सीओ रोहन रंजन सिंह ने कहा कि घटना में दो लोगों का जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version