Motihari: मोतिहारी.जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 10 से 15 सितंबर तक अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगा.इस मूल्यांकन को लेकर राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद् के संयुक्त सचिव सुषमा कुमारी ने डीइओ व डीपीओ एसएसए को पत्र लिख कर आवश्यक निर्देश दिए है.परीक्षा दो पालियों में होगी .प्रथम पाली की परीक्षा दस से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा एक से तीन बजे तक होगी.दस सितंबर को प्रथम पाली में वर्ग से आठ के छात्रों की पर्यावरण अध्ययन अथवा समाजिक विज्ञान द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ के बच्चों की विज्ञान,दूसरे दिन 11 सितंबर को प्रथम पाली में वर्ग तीन से आठ के बच्चों की हिंदी द्वितीय पाली में हिंदी द्वितीय भाषा व द्वितीय पाली में वर्ग तीन से आठ के छात्रों की गणित ,तीसरे दिन 12 सिंतंबर को प्रथम पाली मे वर्ग तीन से आठ के छात्रों के लिए हिंदी अथवा बंग्ला की परीक्षा होगी जबकि द्वितिय पाली में वर्ग छह से आठ के छात्रों की संस्कृत की परीक्षा होगी.13 सितंबर को प्रथम पाली में वर्ग एक एवं दो के छात्रों की अंग्रेजी व द्वितीय पाली में वर्ग तीन से आठ के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा होगी.14 सितंबर को प्रथम पाली में वर्ग तीन से आठ के छात्रों की उर्दृ की परीक्षा होगी वहीं अंतिम दिन 15 सिंतबर को प्रथम पाली में वर्ग एक और दो के बच्चों की हिंदी,उर्दू या बंग्ला की परीक्षा होगी जबकि द्वितीय पाली में वर्ग एक व दो के छात्रों की गणित की परीक्षा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें