Motihari : गर्मी और तेज धूप से जनजीवन बेहाल, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है.

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 6:57 PM
feature

मोतिहारी. तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है. शहर में सोमवार को भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. दिन भर आसमान से आग बरसती रही, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही सूरज अपने में तेवर था और दोपहर होते ही चिलचिलाती धूप ने स्थिति को और विकट बना दिया़. हवा की गति भी काफी कम दो किमी प्रति घंटा रही और हवा पछिया होने के कारण गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बेहाल करते रहे. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है़. डॉक्टरों के अनुसार, अचानक तापमान में गिरावट और फिर तेज़ बढ़त से सर्दी-खांसी, बुखार और थकान जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. बुजुर्गों और बच्चों को खास तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को धूप से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. गर्मी बढ़ने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है. जैसे-जैसे पानी का लेयर नीचे जा रहा है, चापाकलों के सूखने के सिलसिला भी शुरू हो गया है.कुछ जगहों पर बोरिंग के मोटर जवाब दे रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी बोरिंग हैं जो पिछले एक महीने में दो से तीन बार खराब हो चुके हैं.

सर्दी-खांसी व वायरल फीवर की बढ़ी समस्या

गर्मी से निजात दिला रहे मिट्टी के घड़े व बोतलें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version