मोतिहारी. तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है. शहर में सोमवार को भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. दिन भर आसमान से आग बरसती रही, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही सूरज अपने में तेवर था और दोपहर होते ही चिलचिलाती धूप ने स्थिति को और विकट बना दिया़. हवा की गति भी काफी कम दो किमी प्रति घंटा रही और हवा पछिया होने के कारण गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बेहाल करते रहे. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है़. डॉक्टरों के अनुसार, अचानक तापमान में गिरावट और फिर तेज़ बढ़त से सर्दी-खांसी, बुखार और थकान जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. बुजुर्गों और बच्चों को खास तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को धूप से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. गर्मी बढ़ने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है. जैसे-जैसे पानी का लेयर नीचे जा रहा है, चापाकलों के सूखने के सिलसिला भी शुरू हो गया है.कुछ जगहों पर बोरिंग के मोटर जवाब दे रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी बोरिंग हैं जो पिछले एक महीने में दो से तीन बार खराब हो चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें