Motihari: पहली कक्षा में नवनामांकित बच्चों को 21 अप्रैल से स्कूल में मिलेगा घरेलू माहौल

सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में नव नामांकित बच्चों को 21 अप्रैल से स्कूलों में घरेलू माहौल देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By SN SATYARTHI | April 16, 2025 4:33 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में नव नामांकित बच्चों को 21 अप्रैल से स्कूलों में घरेलू माहौल देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्कूलों में इन बच्चों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. प्रतिदिन कई रोचक गतिविधियां कराई जायेगी. खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलेगा.

बच्चों में जाने के प्रति जगेगी ललक

यह तीन महीने का मौडधूल है. इसमें प्रतिदिन विभिन्न खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने का अवसर मिलेगा. सफाई, कांव कांव चित्र बनाएं, आवाज की पहचान, चिड़िया चिड़िया उड़ती जाए, राजा की बेटी, समझो और बुझी, कौन छोटा, अंक पहचान आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक दिन बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलेगा.

15 अगस्त तक चलेगा विद्यालय तत्परता कार्यक्रम

21 अप्रैल से 15 अगस्त तक नव नामांकित पहली कक्षा के बच्चों के बीच विद्यालय तत्परता (स्कूल रीडीनेस) कार्यक्रम संचालित होगा. इस आशय का पत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी की है. उन्होंने निपुण बिहार मिशन के तहत कार्यक्रम के संचालन के निर्देश दिए है. वैसे यह कार्यक्रम तीन माह के लिये है. लेकिन, ग्रीष्मावकाश, बाढ़ अचवा किसी अन्य कारण से इस अवधि में विद्यालय में शैक्षिक गतिविधि प्रभावित होती है तो कार्यक्रम को 15 अगस्त तक विस्तारित कर दिया जायेगा, नामांकन पखवाड़ा के बाद अगले सप्ताह इसकी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. आवश्यकता अनुसार नामित शिक्षकों के लिये एक दिन का उन्मुखीकरण आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version