Motihri: मोतिहारी. बंजरिया थाना के सिंघिया हिबन निवासी अखिलेश कुमार प्रसाद के पुत्र रितिक राज प्रसाद ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव का नाम रौशन किया है. रितिक ने बताया कि मेरे पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और दादा सूबेदार मेजर देवलाल प्रसाद भी सेना से रिटायर्ड हैं. बताया कि प्रारंभिक शिक्षा सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल से और 12 वीं जीवन पब्लिक स्कूल मोतिहारी से हुआ है. साथ ही सीए फॉउंडेशन व सीए इंटरमीडिएट की पढ़ाई दिल्ली से किया, जबकि सीए का फाइनल पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से किया. बताया कि यह उपलब्धि मेरे परिवार, गुरुजनों और मित्रों के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हो पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें