पीएम की सभा में उमड़े जनसैलाब की धमक राजधानी दिल्ली तक पहुंची : राधामोहन सिंह

ऐतिहासिक गांधी मैदान में 18 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जैनसैलाब नये और विकसित भारत के प्रेणता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का परिचायक है.

By RANJEET THAKUR | July 20, 2025 9:24 PM
an image

मोतिहारी . ऐतिहासिक गांधी मैदान में 18 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जैनसैलाब नये और विकसित भारत के प्रेणता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का परिचायक है. खेल-खलिहान के मेड़ो व स्कूल-कॉलेज के प्रागण से निकला हमारे किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान भाई-बहनों ने गांधी मैदान में पहुंच अपने विराट स्वरूप का दर्शन देश के यशश्वी व विश्व के सबसे शक्तिशाली पीएम नरेंद्र मोदी को कराया. स्वच्छता, नगर सज्जा के साथ व्यवस्था में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो अपनी प्रतिबद्ध भूमिका अदा की है, वह सराहनीय है. बाजार के व्यवसायियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रख कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सहायता कर अपनी महति भूमिका निभायी है. उक्त बाते सांसद राधामोहन सिह ने रविवार दोपहर सक्रिट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. कहा कि पीएम के कार्यक्रम की धमक राजधानी दिल्ली तक पहुंची है, यह हम सब के लिए गर्व की बात है. कहा कि पीएम मोदी के नेत.त्व में देश तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. यही कारण है कि विश्व की दृष्टि भारत की ओर केंद्रित है. भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी एक सशक्त पहचान स्थापित की है.उन्होने कहा कि हमारी सांसों का एक-एक पल मोतिहारी के विकास के लिए है. पीएम ने भी मोतिहारी को मुम्बई की तरह विकसित करने की घोषण की है. उनका मोतिहारी से काफी लगाव है. बालगंगा जो अस्थायी रास्ता बनाया गया था, उस रास्ते के पक्की करण के लिए सांसद निधि कोष से 30 लाख रूपये दिये गये है. आने वाले चार-पांच सालों में मोतिहारी काफी विकसित शहर होगा. मौकेक पर विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष पवन राज, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, पूर्वी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थना, विनोद कुशवाहा, संजीव सिंह, साजिद रजा, गुलरेज शहजाद के अलावा पंकज सिन्हा, आशीष रंजन सहित अन्य शामिल थे.

मोतिहारी महोत्सव, सांसद खेल स्पर्धा व सम्मान समारोह का होगा आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version