सुगौली . थाना क्षेत्र के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के करमवा गांव के बाइक सवार दंपति को घेर युवाओं ने जमकर धुनाई कर दी. दंपति करमवा गांव निवासी सुभाष शर्मा और उसकी पत्नी सीमा देवी बताई जाती है. बताया जाता है कि दंपति के पड़ोस में रहने वाले शिक्षक राजन पटेल का पुत्र अमित पटेल ने पीड़ित परिवार के पुत्री को मोबाइल भेजा था. पूछताछ करने पर युवक और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत करने दंपति थाने जा रहे थे. इसी बीच छोटे मोटे अपराध में धमक जमा रहे मनोहर माफिया ग्रुप के सहयोग से घेर कर थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव स्थित नयका टोला मस्जिद के समीप बाइक घेर मारपीट करने लगे. इसी बीच ग्रामीणों के द्वारा दोनो को पकड़ भगा दिया गया. फिर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद सभी भाग खड़े हुए. मामले में पीड़िता सीमा देवी ने करमवा गांव निवासी राजन पटेल के पुत्र अमित पटेल, राजन पटेल व उनकी पत्नी, पुत्री समेत हाता गांव निवासी नरेश सहनी का पुत्र मनोहर सहनी पर प्रथमिकी दर्ज कराई है. बताई है कि मनोहर सहनी ने प्रथमिकी दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अभिनव राज ने बताया कि मामले में प्रथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें