Motihari: मेरी जहां आवश्यकता होगी, वहां मदद करुंगी: शालिनी

नवगठित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक गुरुवार को शिवशंकर दूबे की अध्यक्षता एवं बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा के संचालन में प्रखंड स्थित सभागार में हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 12, 2025 9:40 PM
an image

Motihari: कल्याणपुर. नवगठित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक गुरुवार को शिवशंकर दूबे की अध्यक्षता एवं बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा के संचालन में प्रखंड स्थित सभागार में हुई. केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि आप सभी सदस्यों पर विकास की जिम्मेदारी है. प्रत्येक पंचायत के लिए छह माह में विकास क्या करना है, मेरी भी जहां आवश्यकता होगी वहां मदद करुंगी. उपाध्यक्ष मुक्ती नारायण सिंह ने कहा कि बैठक के बाद भी अपनी समस्या के लिए पदाधिकारियों से मिले. जरुरत पड़ने पर हम सब लोग आपके साथ चल समस्या का समाधान करायेंगे. सदस्य रामकिशोर कुशवाहा, सुरेन्द्र साह, रामचन्द्र प्रसाद ने बंद जल नल का मुद्दा उठाया. इनलोगों ने कहा कि प्रखंड में कितने जल नल खराब पड़े हैं या बंद है. विभाग इसकी सूची उपलब्ध करायें. मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद,आरो आलका अनु, उपाध्यक्ष मुक्ती सिंह, रामचन्द्र साह,दसई यादव, ब्रजेश कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version