Motihari: आइसीएसएसआर ने एमजीसीयू के एसोसिएट प्रो. डॉ अंजनी कुमार झा की मेजर रिसर्च परियोजना को दी स्वीकृति

प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार झा द्वारा प्रस्तावित शोध परियोजना को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की है.

By HIMANSHU KUMAR | April 16, 2025 4:26 PM
Motihari: आइसीएसएसआर ने एमजीसीयू के एसोसिएट प्रो. डॉ अंजनी कुमार झा की मेजर रिसर्च परियोजना को दी स्वीकृति

Motihari: मोतिहारी. महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के मीडिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार झा द्वारा प्रस्तावित शोध परियोजना को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की है. उनकी शोध परियोजना ब्रिजिंग एंड पॉलिसी: स्टडी टू अंडरस्टैंडिंग द रोल ऑफ़ मीडिया इन एडवांसिंग गवर्मेंट इनिशिएटिव टू एम्पॉवर संथाल ट्राइब ऑफ़ ईस्टर्न स्टेट्स (स्पेशल रेफरेंस टू बिहार, झारखण्ड, वेस्ट बंगाल एंड ओड़िशा) शीर्षक से स्वीकृत हुई है, जो संथाल जनजाति के उन्नयन में मीडिया की भूमिका के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस शोध परियोजना के लिए कुल सोलह लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. परियोजना की स्वीकृत अवधि 24 महीने है। परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. अंजनी कुमार झा और को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. अमरेंद्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग,झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची झारखंड होंगे. विशेषज्ञता प्रिंट मीडिया और विकास संचार में है. आपने विभिन्न संस्थानों से छः संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) पूर्ण किए है। भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विशेषज्ञ, परीक्षक और मूल्यांकनकर्ता के रूप में आपका अनुभव है। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के सदस्य, विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में वक्ता और अनेकों पुस्तक में अध्याय लेखन का कार्य है। देश के प्रतिष्ठित समाचारपत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न विषयों पर 1000 से अधिक समाचार लेख लिखे और प्रकाशित हुए। प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता की। आपके निर्देशन में दो शोधार्थी पीएचडी शोध कार्य कर चुके है और दो शोधार्थी शोध कार्य में संलग्न है.आपके शोध निर्देशन में एक एमफिल शोधार्थी उपाधि प्राप्त है। डॉ. झा बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य के साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों की एकेडमिक काउंसिल में सदस्य है। आप यूजीसी नॉमिनी के तौर पर विभिन्न संगठनों के साथ कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभाई. महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के शिक्षक व अध्ययनरत शोधार्थी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने डॉ. झा को उनके प्रोजेक्ट के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका अनुभव शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होगा . इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारियों और मीडिया अध्ययन विभाग के शिक्षक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव, डॉ. मयंक भारद्वाज, डॉ. आयुष आनंद ने डॉ अंजनी कुमार झा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version