Motihari: आइडिया फेस्टिवल का आयोजन 25 को

मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में 25 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है.

By AMRITESH KUMAR | July 22, 2025 6:27 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में 25 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस फेस्टिवल के माध्यम से युवाओं के आइडिया को नई पहचान देने का अवसर मिलेगा. उद्योग विभाग और बिहार स्टार्टअप मिशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित होगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के नवाचार को मंच देना और राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देना है. यह फेस्टिवल राज्यव्यापी ”बिहार आइडिया फेस्टिवल अभियान” का हिस्सा है, जिसके तहत 38 जिलों से 10 हजार से अधिक स्टार्टअप आइडिया प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. चुने गए शीर्ष आइडियाज को प्रमंडल स्तर पर पेश किया जाएगा और उन्हें फंडिंग से लेकर मेंटरशिप तक की सुविधाएं दी जाएंगी. आयोजन में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं, वंचित और ग्रामीण समुदाय से जुड़े प्रतिभागियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है. उनका मार्गदर्शन करने के लिए उद्योग जगत के विशेषज्ञ और प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे. प्राचार्य ने बताया कि फेस्टिवल का उद्देश्य सिर्फ आइडिया इकट्ठा करना नहीं, बल्कि उन्हें साकार करना है. चयनित प्रतिभागियों को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि उन्हें व्यावसायिक दुनिया से जोड़ने के लिए आवश्यक सभी संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version